अगस्त 27, 2022/ भारत और पाकिस्तान की टीमें लगभग 10 महीनों के बाद एक बार फिर आमने-सामने हैं।यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दस माह बाद दोनों देश आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 में टी-20 विश्वकप में खेले थे। जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में दोनों टीमें 28 अगस्त रविवार को खेला जाएगा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली इस बार कहानी बदलने के लिए पूरी तरह से बेताब होंगे। रोहित जहां अपने अतिरिक्त आक्रामक बल्लेबाजी रवैये को अपने इस चिर प्रतिद्वंदी के खिलाफ नए आयाम देना चाहेंगे। कोहली के लिए यह मुश्किल दौर से उबर कर फॉर्म में वापसी करने का उपयुक्त मंच होगा। एशिया कप यूएई में है तो इस बार स्पिनरों का जादू दिख सकता है जिसके लिए टीम इंडिया के लीडिंग टी20 विकेट टेकर युजवेंद्र चहल को सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है। मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई में टीम की तैयारियों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि हमारी टीम मुकाबले के लिए पूरी तैयार है।


इस खबर को शेयर करें


Comments