मेलबर्न : रविवार, अक्टूबर 23, 2022/ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी दम पर मैच को पलटा दिया और जीत भारत के नाम हो गई। भारत के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही और मैच के बाद खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गोद में उठाकर पिच पर घुमा दिया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। अर्शदीप ने इनस्विंग और आउटस्विंग गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना दिखाते हुए मेलबर्न में रंग जमा दिया। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, '' मैं ज्यादा कुछ नहीं कह पा रहा हूं क्योंकि यहां बहुत शोर हो रहा है। यहां अदभुत वातावरण है। हार्दिक ने कहा था कि भरोसा रखो हम अंत तक हासिल कर सकते हैं। मेरे पास कोई शब्द नहीं है। नवाज़ का एक ओवर बाक़ी था। यहां पर खड़ा रहना शायद एक बहुत ही स्पेशल मोमेंट है।'''

भारत की विजय से दीपावली का उत्साह दोगुना हो गया है। भारत ने विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) की 78 गेंदों में 113 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत यहां मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप मैच में पाकिस्तान को आखिरी गेंद तक खिंचे मुकाबले में 4 विकेट से हराकर रोमांचक शुरूआत की। इसके साथ ही उन्होंने पिछले वल्र्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला भी ले लिया। पाकिस्तान के आठ विकेट पर 159 रन के जवाब में भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 160 रन बनाकर लक्ष्य का सफल पीछा किया। विराट कोहली ने इस पारी को अब तक की अपनी बेस्ट पारी बताया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments