नई दिल्ली : अक्टूबर 14, 2022/ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मार्च 2023 में पहले महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर योजना बनाई है। बोर्ड ने इसे लेकर अपने महिला घरेलू कैलेंडर में बदलाव किया है। आमतौर पर नवंबर से अप्रैल तक चलने वाले महिलाओं के कैलेंडर को छोटा कर दिया है।

आईपीएल में दुनियाभर के क्रिकेटर्स खेलने के लिए काफी इच्छुक रहते हैं और इसके पीछे वजह है इससे मिलने वाली दौलत और शोहरत। इस लीग से कई क्रिकेटर्स का करियर बना है। वहीं बीसीसीआई सालों से कोशिश कर रही है कि मैंस की तरह जल्द से जल्द महिला आईपीएल भी शुरू किया जाए। महिला आईपीएल का पहला सीजन अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।

मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले साल से महिला आईपीएल का प्रस्ताव रखा। ऐसे में संभावना है कि 2023 से फैंस को पुरुष के साथ साथ महिला आईपीएल का भी आयोजना होगा।

महिला आईपीएल में टीमों के नामकरण के संदर्भ में, रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई को अभी तक जोन-वॉर या टीम-वॉर फॉर्मेट के बीच फैसला करना है, जिसका उपयोग पुरुष आईपीएल में किया जाता है, और आईपीएल अध्यक्ष और बीसीसीआई के पदाधिकारियों द्वारा टीमों के साथ-साथ वेन्यू पर भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

महिला आईपीएल एक अलग फॉर्मेट में हो सकता है, जिसमें एक शहर में खेले जाने वाले सभी मैच पूरी तरह से दूसरे स्थान पर जाने से पहले होते हैं। फॉर्मेट का उपयोग आईपीएल 2021 में किया गया था, इससे पहले कि कोविड-19 के प्रकोप ने टूर्नामेंट को रोक दिया और उस साल सितंबर-अक्टूबर में पूरा होने के लिए उसे यूएई ले जाया गया।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पांच या छह टीमों के टूर्नामेंट को लेकर मिडिया से बात की थी। तब उन्होंने कहा था, "मैं हितधारकों से मिली प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं। आईपीएल की कई मौजूदा टीमों ने पूछताछ की है और महिला आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक होने में रुचि व्यक्त की है।"


इस खबर को शेयर करें


Comments