नई दिल्ली : बुधवार, जून 7, 2023/ केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया कि भारत को खेलों के क्षेत्र में भी महाशक्ति बनाने के लिए प्रयास करें।

युवा मामले, खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने आज मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर में लक्ष्‍मीबाई राष्‍ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में बदलाव लाने, प्रेरित करने और दुनिया से जोडने की ताकत होती है।

अनुराग सिंह ठाकुर ने फिट इंडिया मूवमेंट का उल्लेख करते हुए कहा कि मजबूत और युवा भारत के लिए फिटनेस सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश में खेल मंत्रालय का बजट तीन गुना बढाया है।

उन्‍होंने कहा कि अब खेल और योग समेत शारीरिक मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से जुडे विषय रोजगार के बेहतर विकल्प बन रहे हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments