नई दिल्‍ली : शनिवार, जनवरी 7, 2023/ चेतन शर्मा ही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर रहेंगे। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने 7 जनवरी 2023 को अखिल भारतीय वरिष्ठ पुरुष चयन समिति नियुक्तियों की घोषणा की। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी बयान में यह जानकारी दी है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि बोर्ड ने चयन समिति के पांच पदों के लिए 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया था। बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान में बताया कि सीएसी ने पांच पदों के लिए प्राप्त 600 आवेदनों में से 11 को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया था।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आगे कहा कि उचित विचार-विमर्श और आवेदनों को परखने के बाद क्रिकेट सलाहकार समिति ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया। साक्षात्कार के आधार पर सीएससी ने पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की सिफारिश की है। नई सेलेक्शन कमेटी में सिर्फ चेतन शर्मा ही पुराने चेहरे हैं, जबकि बाकी चार नाम पहली बार सीनियर सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा होंगे। इसमें पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सलिल अंकोला, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत को जगह मिली है। शिव सुन्दर दास पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच थे जबकि पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला घरेलू क्रिकेट में मुम्बई पुरुष टीम के प्रमुख चयनकर्ता थे।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज बनर्जी तेज गेंदबाज उमेश यादव के कोच थे। तमिलनाडु के शरत जूनियर पुरुष चयन समिति के मौजूदा अध्यक्ष थे। नई चयन समिति का काम न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टीमों को चुनना है। यह सीरीज इस महीने के बाद में होनी है।


इस खबर को शेयर करें


Comments