आकलैंड : शुक्रवार, नवम्बर 25, 2022/ न्यूजीलैंड ने भारत को पहले वनडे मैच में 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बढ़त बना ली है इस मैच में न्यूजीलैंड टीम की जीत के हीरो रहे 145 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले टॉम लाथम जिन्होंने कप्तान केन विलियमसन के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 221 रनों की साझेदारी की। भारत ने पहले खेलते हुए 306 रन बनाए थे जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में ही महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने इसे 47.1 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए टॉम लाथम के अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने 98 गेंद में नाबाद 94 रनों का योगदान दिया।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सबक यही है कि उन्हें अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा। शुरूआती ओवरों में तीन झटके देने के बावजूद भारतीय गेंदबाज विलियमसन और लाथम पर दबाव बना पाने में सफल नहीं हो पाए। दोनों ने 200 से अधिक रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए इस पूरे मुकाबले को ही एकतरफा बना दिया। हालांकि बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए लाथम की भी तारीफ करनी होगी। उन्होंने 145 रनों की अपनी नाबाद पारी में लगातार अपनी गति बनाये रखी जिस वजह से कप्तान विलियमसन पर अपनी प्रवृति से विपरीत खेलने का दबाव नहीं बन पाया।

श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर नंबर-3 पर बेहतरीन पारी खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में श्रेयस अय्यर ने 76 गेंद पर 80 रन बनाए। 4 चौका और 4 छक्का लगाया। श्रेयस अय्यर ने साउदी की गेंद की चपेट में आकर कॉनवे को कैच थमा बैठे।

मैच की शुरुआत में किफायती रहे शार्दुल ठाकुर 40वें ओवर में बेहद महंगे साबित हुए। उनके ओवर में लैथम ने चार चौके और एक छक्का लगाकर कुल 25 रन बटोरे। 40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट गंवाकर 241 रन बना लिए थे। फिलहाल टीम को 60 गेंदों में 66 रन की जरूरत थी। लाथम 76 गेंदों पर 100 रन और कप्तान केन विलियम्सन 82 गेंदों में 73 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों के बीच 150+ रन की साझेदारी हो चुकी थी। भारतीय गेंदबाज अपने सारे पैंतरे आजमा चुके थे। लेकिन इस जोड़ी को नहीं तोड़ पाए। 37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 200 रन थे।

 

 


इस खबर को शेयर करें


Comments