एडिलेड: नवम्बर 10, 2022/ भारत को इंग्लैंड ने दस विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। जहां उसका सामना पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने वाली पाकिस्तान से होगा।
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने छह विकेट पर 168 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 63 जबकि विराट कोहली ने 50 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 27 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जोर्डन ने तीन विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य महज 16 ओवर में हासिल कर लिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत 168 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 24 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया। इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में बेहद शर्मनाक हार दी है।
भारतीय टीम पूरे मैच के दौरान लय में नहीं दिखी। बल्लेबाजों ने एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन गेंदबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। मैच के दौरान एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि भारतीय गेंदबाज विकेट लेने की कोशिश करते दिखे।
दोनों बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 13 ओवर में बिना विकेट खोए 140 रन पर पहुंच गया। इसके बाद, 16वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर बटलर ने छक्का मारकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचाया। कप्तान बटलर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 गेंदों में 80 रन और हेल्स चार चौके और सात छक्कों की मदद से 47 गेदों में 86 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों ने बिना विकेट गंवाए इंग्लैंड को एक आसान जीत दिलाई।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। इंग्लैंड से सेमीफाइनल मुकाबला बुरी तरह हार कर भारत टी20 विश्व कप से बाहर हो गया है। भारतीय टीम के लिए इस मैच में हार्दिक पंड्या और विराट कोहली की पारी के अलावा कुछ भी बढ़िया नहीं गया।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड टीम फाइनल में रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी।
Comments