रावलपिंडी : दिसम्बर 5, 2022/ रावपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रन से हराकर 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 342 रनों की जरुरत थी, लेकिन पाकिस्तान टीम 268 रनों पर सिमट गई। इस तरह बेन स्टोक्स की टीम इंग्लैंड ने 74 रनों से मैच जीत लिया।
इंग्लैंड को पाकिस्तान की सरजमीं पर 22 साल बाद टेस्ट मैचों में जीत मिली है पिच और बेड लाइट के खतरे के बीच इंग्लैंड ने अपना धर्य बनाए रखा, क्योंकि जैक लीच ने इंग्लैंड की सबसे बड़ी टेस्ट जीत में से एक नसीम शाह को एलबीडब्ल्यू फंसाकर महत्वपूर्ण अंतिम विकेट हासिल किया। 74 रन की जीत इंग्लैंड की पाकिस्तान में तीसरी टेस्ट जीत है, जिसमें स्टोक्स 1961 में टेड डेक्सटर और 2000 में नासिर हुसैन के बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच जीतने वाले सिर्फ तीसरे मेहमान कप्तान बने।
पाकिस्तान को आखिरी सत्र में केवल 86 रन की दरकार थी और उसके 5 विकेट बाकी थे, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और स्कोर को डिफेंड कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन ने 4-4 विकेट हासिल किए। पहली पारी में विल जैक्स ने 6 विकेट लिए थे। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में सर्वाधिक 76 रन सउद शकील ने बनाए। जेम्स एंडरसन ने 36 रन पर चार विकेट और ओली रोबिनसन ने 50 रन पर चार विकेट की धारदार गेंदबाजी के सामने उसने अंतिम सत्र में सिर्फ 11 रन पर पांच विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 268 रन पर सिमट गई।
Comments