वेलिंग्टन : नवम्बर 18, 2022/ भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों का पहला टी20 बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश की सम्भावना थी। इसलिए मैच को रद्द कर दिया गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 रद्द कर दिया गया है। बारिश की वजह से यह फैसला लिया गया है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 20 नवंबर को माउंट माउंगानूई में खेला जाएगा।


दोनों टीमें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल चरण से बाहर होने के बाद इस सीरीज से नई शुरुआत करने जा रही है। वर्ल्ड कप में भारत को चैम्पियन इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को उपविजेता पाकिस्तान ने हराया था। भारत और न्यूजीलैंड की टीम 20 नवंबर को सीरीज के दूसरे टी20 में आमने-सामने आएंगी।

यह मैच माउंट माउंगानूई में खेला जाएगा। तीसरा टी20 नेपियर में 22 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 25 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। पहला वनडे 25 को ऑकलैंड, दूसरा वनडे 27 नवंबर को हैमिल्टन और तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को कप्तान के तौर पर देख रहा है। हार्दिक पांड्या के लिए न्यूजीलैंड का दौरा बेहद ही अहम साबित होने वाला है। हार्दिक पांड्या इस सीरीज में अपनी कप्तानी से प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं तो जल्द ही उन्हें टी20 ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान घोषित किया जा सकता है।

 

 


इस खबर को शेयर करें


Comments