नेपियर : नवम्बर 22, 2022/ भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज खत्म हो गई है। इस सीरीज का अंत सही से नहीं हुआ लेकिन टीम इंडिया ने 1-0 से जीत अपने नाम जरूर कर ली। पहला मैच रद होने के बाद दूसरा मैच भारत ने 65 रन से जीता था। तीसरा मैच बारिश के कारण टाई हो गया। सूर्यकुमार यादव को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए "प्लेयर ऑफ द सीरीज" का खिताब दिया दिया गया।
भारत ने नौ ओवर में चार विकेट पर 75 रन बना लिए थे। तभी बारिश ने खलल डाला। डीएलएस पार स्कोर के तहत भारत ने जरूरी 75 रन बना लिए थे। ऐसे में अंपयरों ने मैच को खत्म करने का फैसला लिया और मैच को टाई घोषित किया गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गयी। हालांकि एक समय वह दो विकेट पर 130 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन आखिरी पांच ओवरों में कीवी टीम ने अपने आठ विकेट गंवाए। न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉन्वे (59) और ग्लेन फिलिप्स (54) ने अर्धशतक बनाये। कप्तान केन विलियम्स की जगह खेल रहे मार्क चैपमैन ने 12 रन बनाये। कॉन्वे ने 49 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि फिलिप्स ने 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
हार्दिक पांड्या ने कहा, हम इस मैच को भी जीतना पसंद करते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मौसम पर किसी का कंट्रोल नहीं होता। हमें ट्रॉफी मिलने और जीत के साथ घर वापसी करने में कोई दिक्कत नहीं है। घर लौटने के बाद अपने बेटे के साथ छुट्टियां मनाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि, इस विकेट पर आक्रमण करना ही सबसे अच्छा तरीका था। न्यूजीलैंड के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और यह महत्वपूर्ण था कि हम कुछ विकेट गंवाने के बावजूद पावरप्ले में आगे बढ़े। आक्रामक खेल से बाकी बल्लेबाजों को भी मौका मिल जाता है। उन पर दबाव कम हो सकता है।
अर्शदीप ने 37 रन पर चार और सिराज ने 17 रन पर चार विकेट लिए। हर्षल पटेल को 28 रन पर एक विकेट मिला।
Comments