पोचेफस्ट्रूम : सोमवार, जनवरी 30, 2023/ भारत की महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने टी-ट्वेंटी विश्‍व कप का खिताब जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका में फाइनल में भारत ने इंग्‍लैंड को 7 विकेट से पराजित किया। 69 रन के लक्ष्‍य के जवाब में भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 69 रन बनाए। तृषा गोंगाडी ने 24 और कप्‍तान शैफाली वर्मा ने 15 रन की पारी खेली। सौम्‍या तिवारी ने नाबाद 24 रन बनाए।

इंग्‍लैंड की ओर से हाना बेकर, कप्‍तान ग्रेस स्‍क्रीवेंस और एलेक्‍सा स्‍टोनहाउस ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर इंग्‍लैंड की टीम 18वें ओवर में 68 रन पर सिमट गई। रयाना मैकडोनल्‍ड गे ने सर्वाधिक 19 रन बनाए, जबकि एलेक्‍सा स्‍टोनहाउस ने 11 रन की पारी खेली। भारत के लिए तितस साधु ने चार ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लिए। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अर्चना देवी और पार्श्‍वी चोपड़ा ने भी दो-दो विकेट लिए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला टीम को पांच करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत को महिला क्रिकेट में अपना पहला वैश्विक खिताब मिलने के ठीक बाद ट्वीट् किया, ‘‘भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद को कई पायदान ऊपर बढ़ाया दिया है। मुङो पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’

भारत ने कल दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में पहले अंडर-19 महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। शैफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने उन्हत्तर रन का लक्ष्य 14 ओवर में हासिल कर लिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस जीत के लिए महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंडर 19-टी 20 वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट के फाइनल मैच में भारतीय टीम की विजय पर टीम इंडिया को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने भारतीय टीम की विजय में अविस्मरणीय प्रदर्शन करने पर मध्यप्रदेश की खिलाड़ी सौम्या तिवारी को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को अपनी बेटी पर गर्व है। युवा महिला खिलाड़ियों ने इंग्लैण्ड पर शानदार विजय प्राप्त कर भारत को पुन: गौरवान्वित किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शैफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की खिलाड़ियों ने अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से हम सब देशवासियों का हृदय जीत लिया है। उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि जीत का यह सिलसिला सदैव जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने त्रिशा और अर्चना सहित पूरी टीम इंडिया की सदस्यों के शानदार प्रदर्शन पर कहा कि आप ऐसे ही अपने खेल से देश को गौरवान्वित करती रहें।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments