बेंगलुरु : शुक्रवार, जून 23, 2023/ सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 बेंगलुरु में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान को चार शून्‍य से हरा दिया। भारत की ओर से कप्‍तान सुनील छेत्री ने हैट्रिक किया, जबकि उदान्‍त सिंह कुमाम ने 81वें मिनट में चौथा गोल दागा। इसके साथ ही भारत ने इस प्रतियोगिता में जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया।

इससे पहले एक अन्‍य मैच में कुवैत ने नेपाल को तीन एक से हराया। सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में इस बार आठ टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। जिन्‍हें दो ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में भारत, कुवैत, नेपाल और पाकिस्‍तान हैं। ग्रुप बी में लेबनान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश हैं। दोनों ग्रुप की श्रेष्‍ठ दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सैफ चेंपियनशिप-2023 में भारतीय फुटबाल टीम की पाकिस्तान टीम पर शानदार एवं ऐतिहासिक जीत के लिए खिलाड़ियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि - "भारतीय टीम इसी तरह भविष्य में भी जीत हासिल करते हुए देश का मान बढ़ाती रहे।" मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को 4-0 से पराजित का टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत की। सैफ चेंपियनशिप के ए ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल की टीम शामिल हैं। भारत आठ बार सैफ कप चेंपियन रहा है।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments