चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में भारत ने एक स्‍वर्ण, तीन रजत और छह कांस्‍य पदक सहित कुल-दस पदक जीते

नई दिल्ली : सोमवार, सितम्बर 25, 2023/ मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेंस के स्टार शूटर एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने चीन के हांज्जाऊ में चल रहे 19वीं एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। टीम इंडिया के दिव्यांश पवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रूद्राश पाटिल की तिकड़ी ने 1893.7 अंक हासिल कर विश्व रिकार्ड बनाया है। पहले यह रिकार्ड चीन के पास था।

अकादमी के एश्वर्य ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में 631.6 अंको का योगदान कर भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। एशियन गेम्स मे हो 10 मीटर रायफल एकल इवेंट मे एश्वर्य प्रताप सिंह ने 228.8 अंको के साथ तीसरा स्थान पर कांस्य पदक हासिल किया।

खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने एश्वर्य को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा है कि हमारी अकादमी के एश्वर्य प्रताप सिंह ने भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिया और विश्व रिकार्ड हासिल करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारतीय टीम ने 1893.7 अंक हासिल कर रिपबलिक ऑफ कोरिया और चीन को हराया है। यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमने अपने खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्रदान की है और इसके नतीजे पूरी दुनिया के सामने है। एश्वर्य प्रताप सिंह ने आने वाले नए प्रतिभावान शूटर्स के लिये एक आदर्श खिलाड़ी बन कर उभरें है।

चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में भारत ने एक स्‍वर्ण, तीन रजत और छह कांस्‍य पदक सहित कुल-दस पदक जीते। भारत ने इन खेलों में आज अपना पहला स्‍वर्ण पदक जीता।

निशानेबाजी में रुद्रांक्ष पाटिल, दिव्यांग पंवार और ऐश्वर्य तोमर की भारतीय तिकड़ी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में एक हजार आठ सौ तिरानबे दशमलव सात अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश के लिए पहला स्‍वर्ण पदक जीता। भारत की टीम ने चीन के एक हजार आठ सौ तिरानबे दशमलव तीन अंकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

भारत के ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरूषों की दस मीटर राइफल व्‍यक्तिगत की स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक भी जीत लिया है। पुरूषों की पच्‍चीस मीटर रैपिड फायर पिस्‍टल टीम स्‍पर्धा में भारत ने आज कांस्‍य पदक जीता। भारत के विजयवीर सिद्धू पच्‍चीस मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में पदक से चूक गए और चौथे स्‍थान पर रहे।

भारत ने रोइंग में आज दो कांस्‍य पदक जीते। भारत ने मेन्‍स फोर टीम स्‍पर्धा का कांस्‍य पदक हासिल किया। जसविन्‍दर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार और आशीष की भारतीय टीम ने इस स्‍पर्धा में तीसरे स्‍थान पर रही। पुरूषों की क्‍वाड्रपल स्‍कल्‍स स्‍पर्धा पर में भारत के सतनाम सिंह, परमिन्‍दर सिंह, जाकर खान और सुखमीत सिंह की चौकडी ने कांस्‍य पदक जीता।

टेनिस में भारत की अंकिता रैना, ऋतुजा भोंसले और रामकुमार रामनाथन अपने-अपने सिंग्‍लस मुकाबले जीतकर प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोडी पुरूष डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इस बीच, रोहन बोपन्‍ना और यूकी भांबरी की जोडी उज्‍बेकिस्‍तान से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

भारत एक स्‍वर्ण, तीन रजत और छह कांस्‍य पदक सहित कुल-दस पदक के साथ तालिका में छठे स्‍थान पर आ गया।

 

 


इस खबर को शेयर करें


Comments