अहमदाबाद : बुधवार, मई 31, 2023/ चेन्‍न्‍ई सुपर किंग्‍स ने आईपीएल-2023 का खिताब 5वीं बार जीत लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्षा से बाधित फाइनल में चेन्‍नई ने गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से ह‍राया। गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर दो सौ 14 रन बनाए थे और चेन्नई को दो सौ 15 रन का लक्ष्‍य दिया था। वर्षा के कारण निर्धारित ओवर की संख्‍या घटाकर 15 ओवर और लक्ष्‍य एक सौ 71 रन कर दिया गया था। अंतिम गेंद पर चेन्नई ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी के साथ चेन्‍नई ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया।

चेन्‍न्‍ई को अंतिम दो गेंद पर 10 रन बनाने थे जिसे रवींद्र जडेजा ने एक छक्‍का और एक चौका लगाकर यह रोमांचक फाइनल मुकाबला चेन्‍नई के नाम कर दिया और इस तरह से जडेजा जीत के हीरो बने। जडेजा के अलावा चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 47 रन, शिवम दुबे ने 32, और अजिंक्य रहाणे ने 27 रन बनाए।

गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली। सुदर्शन के अलावा ऋद्धिमान साहा ने 54 औऱ शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली। फाइनल मुकाबले में जिस तरह से जडेजा ने अतिंम दो गेंदों पर 10 रन बनाए और चेन्‍नई की जीत के हीरो वो फैन्स को लंबे समय तक याद रहेगा। धोनी के लिए भी यह जीत काफी खास है क्योंकि धोनी ने अब सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।

 

 


इस खबर को शेयर करें


Comments