मेलबर्न : नवम्बर 13, 2022/ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया है बेन स्टोक्स ने साबित कर दिया है कि वह वक्त के सबसे बड़े ऑलराउंडर माने जाते हैं। इंग्लैंड की टीम मुश्किल में थी तब बेन स्टोक्स ने संयम बरतते हुए क्रीज पर पैर जमाए और अंत में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई। टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर न सिर्फ मैच जीता बल्कि वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर लिया।

आखिरी 4 ओवर में इंग्लैंड को चाहिए थे 28 रन। यहां से इंग्लैंड को मोमेंटम मिला और मोईन अली ने भी मोर्चा संभाल लिया। स्टोक्स ने 49 गेंदों पर 52 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और इंग्लैंड को 19 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचाते हुए विश्व चैंपियन बनाया। जोस बटलर ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। एलेक्स हेल्स महज 1 रन बनाकर आउट हुए। फिलिप साल्ट 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए। हैरी ब्रूक 23 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने एक चौका लगाया।

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। इस दौरान शान मसूद ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए, उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान बाबर आजम ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए, उन्होंने 2 चौके लगाए। रिजवान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद हारिस 8 रन ही बना सके। इफ्तिखार अहमद खाता तक नहीं खोल सके। शादाब खान ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके लगाए और नवाज 5 रन बनाकर आउट हुए।


इस खबर को शेयर करें


Comments