अलमाटी  : बुधवार, मई 24, 2023/ भारत को कजाकिस्‍तान के अलमाटी में अंतरराष्‍ट्रीय निशानेबाजी स्‍पोर्ट फेडरेशन विश्‍व कप में महिलाओं के स्‍कीट मुकाबले में पहली बार दो पदक मिले हैं।

गनेमत शेखों ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। दर्शना राठौर पहली बार सीनियर मुकाबलों में शामिल हुईं और उन्‍होंने पहला कांस्‍य पदक हासिल किया। स्‍थानीय खिलाड़ी असीम ओरिनबे को शूट ऑफ के माध्‍यम से स्‍वर्ण पदक मिला।

पुरूषों के स्‍कीट मुकाबलों में मेराज खान, गुरूजोअत खांगूरा और अनंतजीत सिंह नरूका ने हिस्‍सा लिया लेकिन कोई भी फाइनल में नहीं पहुंच पाया।


इस खबर को शेयर करें


Comments