नई दिल्ली : शुक्रवार, मार्च 15, 2024/ देश में पेट्रोल और डीजल दो रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। नई दरें आज सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं की व्यय क्षमता बढ़ेगी तथा डीजल से चलने वाले 58 लाख भारी वाहन, छह करोड़ कारें और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों का परिचालन व्यय कम होगा।

दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत अब 94 रुपये 72 पैसे प्रति लीटर, मुम्‍बई में 104 रुपये 21 पैसे, कोलकाता में 103 रुपये 94 पैसे और चेन्‍नई में 100 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर हो गई है। डीजल अब दिल्‍ली में 87 रुपये 72 पैसे, मुम्‍बई में 92 रुपये 15 पैसे, कोलकाता में 90 रुपये 76 पैसे और चेन्‍नई में 92 रुपये 34 पैसे प्रति लीटर मिलेगा।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देशवासियों के हित के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता दर्शाती है।


इस खबर को शेयर करें


Comments