नई दिल्ली : मंगलवार, फरवरी 6, 2024/ फिजी के उप प्रधानमंत्री विमान प्रसाद एक सप्‍ताह की भारत यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव परामिता त्रिपाठी ने उनका स्‍वागत किया। फिजी के उप-प्रधानमंत्री अपने देश के वित्‍त, सामरिक नियोजन, राष्‍ट्रीय विकास और सांख्यिकी विभाग के मंत्री भी हैं।

विमान प्रसाद, 22 जनवरी को हुए 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद अयोध्या का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता भी हैं। उनकी यात्रा 4 से 10 फरवरी तक चलेगी और 11 फरवरी को स्‍वदेश के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर तथा विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह से मुलाकात की।

विमान प्रसाद ने राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में भाग लिया और एक अन्य कार्यक्रम के लिए 7 फरवरी को गोवा जाएंगे। 8 फरवरी को उनका अयोध्या जाने का कार्यक्रम है। 9 फरवरी को श्री प्रसाद अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे, उसके बाद गांधीनगर का दौरा करेंगे। बिमान प्रसाद ने इससे पहले फरवरी 2023 में भारत का दौरा किया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments