अयोध्या : मंगलवार, अप्रैल 16, 2024/ रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को दोपहर 12:16 मिनट पर सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर 5 मिनट के लिए पड़ेंगी और उनका तिलक करेंगी। इसके लिए वैज्ञानिक लगातार अभ्यास कर रहे हैं। यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने दी। वह श्री राम जन्मोत्सव की व्यवस्था की निगरानी करने अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि राममंदिर निर्माण से जुड़े सम्पूर्ण कार्य दिसम्बर 2024 तक पूरे हो जाएंगे। 16 और 18 अप्रैल को रामलला का दर्शन सुबह 6 बजे से ही शुरू हो जायेंगे । अभी रामलला के दर्शन 6:30 बजे की श्रृंगार आरती के बाद शुरू होते हैं। रामलला के मंदिर के बाद हनुमानगढ़ी के दर्शन का भी शेड्यूल जारी किया गया है। भक्तों के लिए रामनवमी के दिन स्पेशल व्यवस्थाएं होगी। रामनवमी 17 अप्रैल को हनुमान जी का दर्शन पूजन और आरती का दौर रात 2:30 बजे से ही शुरू हो जाएगा। सुबह 3:30 पर दर्शनार्थियों का प्रवेश शुरू हो जाएगा। इसके बाद दोपहर 11:45 से 12:20 तक भगवान राम के जन्म आरती के लिए हनुमानगढ़ी का कपाट बंद रहेगा । रामनवमी को दोपहर की आरती 3:00 से 3:20 तक होगी। इसके बाद रात 10:00 बजे 10:30 बजे तक संध्या आरती होगी संध्या आरती में भी प्रवेश बंद रहेगा। आमजन के लिए रात 11:30 बजे हनुमान लला का बंद पट हो जाएगा।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments