मुंबई : सोमवार, जुलाई 24, 2023/ केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मुंबई में दूसरे फिट इंडिया क्विज़ 2022 राज्य राउंड के विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्विज के तहत स्कूलों और विद्यार्थियों को तीन करोड़ पच्चीस लाख रुपये नकद पुरस्कार के रूप में दिये जायेंगे।
अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि केन्द्र सरकार ने खेलों के लिए बजट तीन गुना बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
स्कूलों के लिए फिट इंडिया नेशनल फिटनेस एंड स्पोर्ट्स क्विज़ के दूसरे संस्करण में देश के 702 जिलों के सोलह हजार से अधिक स्कूलों के लगभग बासठ हजार छात्रों ने भाग लिया। खेल मंत्री ने बताया कि क्विज़ के दूसरे संस्करण में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या में पहले संस्करण की अपेक्षा 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Comments