वाराणसी : सोमवार, मार्च 18, 2024/ वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में रंग भरी एकादशी की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। रंगभरी एकादशी के दिन ही काशी में सर्वप्रथम बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती को गुलाल लगाकर होली की शुरुआत हो जाती है। 20 मार्च को एकादशी के दिन काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी के आवास से बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती की चल प्रतिमा विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होगी। रास्ते भर भक्त बाबा विश्वनाथ के साथ होली खेलेंगे।

रंगभरी एकादशी की तैयारी के बारे में वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भक्तों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए छाया के साथ पेयजल की भी व्यवस्था मंदिर प्रशासन की तरफ से की जा रही है।


इस खबर को शेयर करें


Comments