रीवा/   मध्य प्रदेश के रीवा जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। एक के बाद एक प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में रीवा के बेटे कुलदीप सेन ने आईपीएल  में आगाज किया है। कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल टीम ने बेस प्राइस 20 लाख में खरीदकर अपने ग्रुप में शामिल किया है। अब वह इस आईपीएल के सीजन में राजस्थान रॉयल की ओर से खेलेंगे। कुलदीप के पिता की हेयर सैलून को छोटी सी दुकान है और उसी से वह परिवार का खर्च चलाते हैं, इसमें 3 बेटे और 2 बेटियां है। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में रीवा के कुलदीप का चयन राजस्थान रॉयल की टीम में हुआ है। कुलदीप सेन वर्तमान में रणजी में खेल रहे हैं। लेकिन IPL तक पहुंचने की राह आसान नहीं थी। पिता रामपाल सेन हेयर कटिंग सैलून की दुकान चलाते हैं। इनकी आर्थिक आमदनी इतनी अच्छी नहीं थी कि वह कुलदीप को क्रिकेट की महंगी किट दिला सकें और ना ही एकेडमी की फीस देने के पैसे। दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करने वाले कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा जिले के ग्राम हरिहरपुर में हुआ था। विषम आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद 13 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। कुलदीप के टैलेंट को देखते हुए रीवा क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्रेनिंग देना शुरू किया। एकेडमी में इनकी फीस भी माफ कर दी और कोच एरिल एंथोनी ने गेंदबाजी की गुर सिखाये। कुलदीप को क्रिकेट का गुर सिखाने वाले उनके कोच एरिल एंथोनी बताते हैं कि कुलदीप तेज मध्यमगति के गेंदबाज हैं। इनके आउट कटर इनस्विंगर का जवाब किसी भी बल्लेबाज के सरलता से नहीं होता है। कुलदीप में विकेट लेने की ललक और खेल के प्रति गजब का उत्साह रहता है। 2018 में रणजी सिलेक्शन के बाद भी वह लगातार अकादमी के लिए खेलता रहा है। वर्तमान में वह राजकोट में है। आईपीएल में हुए चयन को लेकर संभागभर के खिलाडियों और परिजनों में खुशी का माहौल है।


इस खबर को शेयर करें


Comments