बेंगलुरु : शनिवार, दिसम्बर 17, 2022/ तीसरे ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 120 रन से हरा दिया है। भारत ने तीसरी बार टी-20 विश्व कप अपने नाम किया। बेंगलुरु में खेल गए टी20 क्रिकेट विश्व कप में भारत ने बैटिंग करते हुए दो विकेट पर 277 रन बनाए थे। इसके जबाब में बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 157 रन ही बना पाए।
सुनील रमेश और कप्तान अजय कुमार रेड्डी के शानदार शतकों की मदद से भारत ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए नेत्रहीनों के तीसरे टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश को 120 रनों से हराकर लगातार तीसरा खिताब अपने नाम किया । भारत खिताब जीतने के क्रम में अजेय रहा। कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने विजेता टीम को ट्राफी से नवाजा। भारतीय कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सुनील रमेश ने उप कप्तान डी वेंकटेश्वर राव के साथ पारी का आगाज किया।
बांग्लादेश फाइनल में इससे बेहतर शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकता था क्योंकि सलमान ने चौथे ओवर में वेंकरेश्वर को आउट कर दिया। भारत को इसी ओवर में दोहरा झटका लगा जब सलमान ने ललित मीणा को स्टंप आउट कर दिया। इस समय भारत का स्कोर 29/2 था । सलमान 65 गेंदों पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 7 पारियों में 425 रनों के साथ टूनामेंट के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। बांग्लादेश 20 ओवर की समाप्ति पर केवल 157/3 का स्कोर ही बना सका, हालांकि आखिरी ओवरों में बांग्ला बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया लेकिन तब तक मैच बांग्लादेश के पाले से निकल चुका था। विजेता टीम को तीन लाख रुपये और उपविजेता को 1.50 लाख रुपये मिले। सुनील रमेश को फाइनल में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें बी3 श्रेणी में मैन ऑफ द सीरीज भी मिला। भारतीय कप्तान अजय कुमार रेड्डी को बी2 वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। बांग्लादेश के मोहम्मद महमूद राशिद बी1 श्रेणी में मैन ऑफ द सीरीज रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम ने टीम इंडिया की जीत पर खुशी व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि, भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। हमने दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप जीत लिया है, जिससे मैं बहुत खुश हूं। हमारी टीम को बधाई और उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता हूं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम ने टीम इंडिया की जीत पर खुशी व्यक्त की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया और कहा कि, शानदार व ऐतिहासिक! भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम द्वारा तीसरी बार टी-20 का वर्ल्ड कप जीतने पर पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। अपने कड़े परिश्रम और हार ना मानने के जज्बे के साथ सभी खिलाड़ियों ने एक बार फिर इतिहास रचकर देश का मान बढ़ाया है। हर भारतवासी को आप पर गर्व है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टी-20 वर्ल्ड कप दृष्टि बाधित क्रिकेट की शानदार विजय के लिए भारतीय टीम को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि श्री सुनील, रमेश और श्री अजय रेड्डी की शानदार पारियों के साथ टीम के एकजुट प्रयास ने इस जीत को ऐतिहासिक बना दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भारत को अपने अद्वितीय खेल से टीम सदैव गौरवान्वित करती रहेगी।
Comments