गाजियाबाद : बुधवार, अप्रैल 17, 2024/ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों ने पहले रामनवमी की बधाई दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी इंडी गठबंधन के पक्ष में अंदर-ही-अंदर प्रचंड लहर है। राहुल गांधी ने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि बीजेपी 180 सीट जीत जाएगी, लेकिन अब उन्हें लग रहा है कि बीजेपी 150 सीट पर सिमट जाएगी। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव विचारधाराओं का युद्ध है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों के लिए प्रासंगिक मुद्दों पर कभी बात नहीं करती। इलेक्टोरल बॉन्ड स्‍कीम के बारे में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वह सबसे बड़ी उगाही योजना थी। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि यह योजना चुनाव में धन के इस्तेमाल में पारदर्शिता के लिए लाई गई थी। राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि अगर ऐसा था तो सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने इसे रद्द क्यों किया।

वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि राज्य में गाजियाबाद से बदलाव की हवा शुरू होकर गाजीपुर तक जाएगी और लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद भाजपा को भव्य विदाई दी जाएगी। उन्‍होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार वायदे पूरे करने में असफल रही है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ रहे हैं। उन्होंने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि जो पश्चिम से हवा चल रही है वो पूरी देश में फैल रही है। अखलिश ने आगे कहा आज किसान दुखी है भारतीय जनता पार्टी की हर बातें झूठी हैं। जो सपने दिखाए वो भी अधूरे हैं। मझे पूरी उम्मीद है इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments