नई दिल्ली : शनिवार, जनवरी 28, 2023/ ई-केवाईसी को आधार से जोड़ने के मामले में, सितंबर को समाप्त तिमाही की तुलना में दिसंबर को समाप्त तिमाही में 18 दशमलव 53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

दिसंबर को समाप्त तिमाही में आधार के जरिए 84 दशमलव 8 करोड़ से अधिक ई-केवाईसी लेन-देन किए गए। पिछले वर्ष दिसंबर में आधार ई-केवाईसी के जरिए 32 करोड़ 49 लाख लेन-देन किए गए जो नवंबर की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक थे।

अक्टूबर में, आधार वाले ई-केवाईसी लेन-देन की संख्या 23 करोड़ 56 लाख थी जो नवंबर में 28 करोड़ 75 लाख हो गई।


इस खबर को शेयर करें


Comments