नई दिल्ली : सोमवार, मई 29, 2023/ नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल 'प्रचंड' प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के निमंत्रण पर 31 मई से 3 जून के बीच भारत के आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। दिसंबर 2022 में पदभार संभालने के बाद यह उनकी भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। उनके साथ एक उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा।

भारत यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री राष्‍ट्रपति द्रोपद्री मुर्मु और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय साझेदारी से संबंधित विभिन्‍न क्षेत्रों को लेकर गहन विचार-विमर्श करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री भारत के अन्‍य उच्‍चाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि आधिकारिक बैठकों के अलावा, नेपाल के प्रधानमंत्री उज्‍जैन और इंदौर भी जाएंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा दोनों देशों के बीच उच्‍च स्‍तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और पडोसी सबसे पहले की नीति का हिस्‍सा है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान दोनों देशों के बीच सभी क्षेत्रों में सहयोग को लेकर द्विपक्षीय संबंधों में काफी मजबूती आई है। यह यात्रा द्विपक्षीय साझेदारी को और अधिक महत्‍व और गति देने का काम करेगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments