नई दिल्ली : मंगलवार, फरवरी 20, 2024/ ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्‍सोताकिस भारत के चार दिनों के दौरे पर आज रात नई दिल्‍ली पहुंचेंगे। उनके साथ व्‍यापारिक शिष्‍टमंडल और वरिष्‍ठ अधिकारी भी भारत आयेंगे।

मित्‍सोताकिस नई दिल्‍ली में नौंवे रायसीना संवाद के मुख्‍य अतिथि और वक्ता भी होंगे। ग्रीस के प्रधानमंत्री का राष्‍ट्रपति भवन में परम्‍परागत स्‍वागत किया जाएगा। दोनों देशों के प्रधानमंत्री द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, ग्रीस के प्रधानमंत्री के सम्‍मान में दोपहर भोज भी देंगे।

ग्रीस के प्रधानमंत्री का 15 वर्ष बाद भारत का यह पहला दौरा होगा। इससे पहले ग्रीस के किसी प्रधानमंत्री का भारत दौरा 2008 में हुआ था। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पिछले वर्ष अगस्‍त में प्रधानमंत्री मोदी के ग्रीस-यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच के संबंध सामरिक भागीदारी स्‍तर तक पहुंच गए। दोनों देशों के आपसी संबंध उनके साझा-सांस्कृतिक मूल्यों, आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने की प्रतिबद्धता, सुरक्षा और रक्षा, जहाजरानी, समुद्री तथा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के मेल पर आधारित है।

दोनों देश विभिन्‍न बहुपक्षीय मंचों पर घनिष्‍ठ सहयोग कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ग्रीस के प्रधानमंत्री का भारत दौरे से दोनों देशों के बीच और सशक्‍त तथा सामरिक भागीदारी के सुदृढ़ बनने की आशा है। ग्रीस के प्रधानमंत्री के भारत दौरे से पहले वहां के विदेशमंत्री गिरगोस गेरापै‍त्रिटिस नई दिल्‍ली पहुंचे।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments