देहरादून : मंगलवार, फरवरी 21, 2023/ चारधाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। पयर्टन विभाग का पोर्टल आज सुबह सात बजे खुला गया हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा की औपचारिक घोषणा तक तीर्थयात्री बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम का पंजीकरण करा सकेंगें।

इससे तीर्थयात्रियों को न केवल घर से पंजीकरण करने में मदद मिलेगी बल्कि मंदिर के खुलने को लेकर भी पूरी जानकारी मिलेगी। जिसमें वेबसाइट, ऐप के माध्यम से, ऑन कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है। उत्‍तराखंड में हिन्‍दु देवताओं और भारत की पवित्र नदियों को समर्पित चार पवित्र तीर्थस्‍थल हैं।

चारो तीर्थस्‍थल गढ़वाल क्षेत्र में स्थित हैं। इन तीर्थस्‍थलों को सम्मिलित रूप से उत्‍तराखंड का चार धाम कहा जाता है। समूचे भारत और विदेश के तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के रूप में इन तीर्थस्‍थलों की यात्रा करते हैं। इस यात्रा की समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की है, जो हर साल तीर्थयात्रियों के लिए ये यात्रा सुगम बनाती है। वैसे तो चारधाम यात्रा का प्रारंभ अप्रैल में होगा।

हिन्‍दु धर्म के अनुसार चारधाम यात्रा महत्‍वपूर्ण होने के साथ पवित्र भी है। ऐसा माना जाता है कि प्रत्‍येक हिन्‍दु को भगवान का आशीर्वाद प्राप्‍त करने के लिये जीवन में कम से कम एक बार चारधाम की यात्रा में इन तीर्थस्‍थलों का दर्शन करना चाहिए।

यात्रियों के धामों में पहुंचते ही उनके पंजीकरण प्रपत्र में बने बारकोड के आधार पर कियोस्क मशीन से उन्हें दर्शन के लिए टोकन प्राप्त करने होंगे। इसमें समय का उपयोग होगा। ऐसे में यात्रियों को कतार में घंटों खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

चार धाम यात्रा का पंजीकरण यहाँ करवाएं वेबसाइट:- registrationandtouristcare.uk.gov.in, वाट्सएप नंबर 91-8394833833 (Yatra टाइप करें), टोल फ्री नंबर 0135-1364, एप touristcareuttrakhand

चार धाम यात्रा पंजीकरण के लिए जरूरी ये दस्तावेज अपने पास रखें आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और सही मोबाइल नंबर

 

 


इस खबर को शेयर करें


Comments