राजकोट : रविवार , जनवरी 8, 2023/ भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा मैच शनिवार को राजकोट में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में मेहमान टीम को 91 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से जीत हासिल कर ली। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर नाबाद 112 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 46 और राहुल त्रिपाठी ने 35 रनों का योगदान दिया।


भारत ने श्रीलंका को 229 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 228 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका ने दो विकेट चटकाए। वहीं, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा और कसुन राजिथा ने एक-एक विकेट लिया। भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर लगातार 12वीं टी20 सीरीज में नहीं हारी है। इस दौरान 10 में जीत हासिल की और दो सीरीज ड्रॉ पर छूटी थी।

राजकोट में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका टीम 16.4 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई।

अक्षर ने श्रीलंका के खिलाफ हुए इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और टीम के लिए ऑलराउंड गेम खेला। उन्होंने इस श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन मैचों में कुल 117 रन बनाए, वहीं तीन विकेट भी लिया। चौथे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव ने भी अपने अंदाज में धुआंधार बल्लेबाजी की और भारत को 10 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया। इसके साथ ही उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

गिल और सूर्यकुमार ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से 14 ओवर में ही भारत को 150 के पार पहुंचा दिया। लेकिन अगले ओवर में हसरंगा ने गिल (46) को बोल्ड कर भारत को 163 रन पर तीसरा झटका दिया। इसके साथ ही उनके और सूर्यकुमार के बीच 53 गेंदों में 111 रनों की साझेदारी का अंत हो गया।


इस खबर को शेयर करें


Comments