दुबई : सोमवार, मई 1, 2023/ सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग़ शेट्टी की जोड़ी ने दुबई में बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में पुरुष डबल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में इस भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के तेओ ई यी और ऑग यूव सिन की जोडी को 21-16, 17-21, 21-19 से हराया।

आज ही पुरुष और महिला सिंगल्‍स के फाइनल मुकाबले भी खेले गए। पुरुष सिंगल्‍स का खिताब इंडोनेशिया के एंथनी सिनसुका जिनटिंग ने जीता। उन्‍होंने सिंगापुर के लोह केन यू को 21-12, 21-8 से हराया। महिला सिंगल्‍स का फाइनल चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने जीता। यिंग ने कोरिया की एन से यांग को 21-10, 21-14 से पराजित किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी बनने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया "बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी बनकर इतिहास रचने के लिए सात्‍विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर गर्व है। उन्हें बधाई और भविष्य के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।"


इस खबर को शेयर करें


Comments