हैदराबाद : शनिवार, जून 8, 2024/ ईनाडु ग्रुप के संस्थापक और मीडिया की जानी-मानी हस्‍ती रामोजी राव का आज सुबह हैदराबाद में निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। राव को तबियत बिगड़ने के कारण इस महीने की पांच तारीख को नानक रामगुड्डा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह उनका देहांत हो गया। राव पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।

उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्‍म सिटी में उनके आवास पर रखा गया है, जहां उन्‍हें परिजनों और प्रशंसक श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। रामोजी राव ईनाडु ग्रुप, मार्गदर्शी चिटफंड, रामोजी फिल्‍म सिटी और प्रिया फूड्स सहित अनेक कारोबारों का प्रबंधन करते थे। एक समय में तेलुगु भाषी क्षेत्रों में उनके नेतृत्व में ईनाडू प्रमुख मीडिया समूह था और राजनीति में वह काफी प्रभावशाली थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मोदी ने कहा कि रामोजी राव एक दूरदर्शी व्‍यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया “रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है। वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए।

रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति अत्यंत भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभान्‍वित होने के कई अवसर प्राप्‍त हुए। इस कठिन समय में उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

तेलंगाना भाजपा प्रमुख और पार्टी सांसद जी किशन रेड्डी ने रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्‍होंने एक्‍स पोस्‍ट में कहा, रामोजी राव गारू के निधन से दुखी हूं। तेलुगु मीडिया और पत्रकारिता में उनका उल्लेखनीय योगदान सराहनीय है। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

 

 


इस खबर को शेयर करें


Comments