लखनऊ : गुरूवार, सितम्बर 7, 2023/ उत्तर प्रदेश में जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार धार्मिक उत्‍साह के साथ मनाया जा रहा है। श्री कृष्‍ण जन्‍मभूमि और बांके बिहारी मंदिर मथुरा में आज जन्‍माष्‍टमी मनाई जा रही है।

इस त्‍योहार के लिए समूचे बृजमंडल को रंग-बिरंगी रोशनी से सुसज्जित किया गया है। भगवान श्री कृष्‍ण जन्‍मभूमि, द्वारकाधीश मंदिर, ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, अक्षय पात्र राधाकृष्‍ण मंदिर, प्रेम मंदिर और इस्कॉन मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिर रंगीन रोशनी से जगमगा रहे हैं।

राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि श्रद्धा, आस्था और विश्वास से परिपूर्ण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का मानव जीवन में युगों-युगों से विशेष महत्व रहा है। भगवान श्रीकृष्ण ने निष्काम कर्म अर्थात फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है, जो आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है। यह पर्व देश और समाज में सौहार्द, भाईचारे एवं एकता को और मजबूती प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। धर्म स्थापना, लोक-संरक्षण, शांति व सामूहिकता के प्रति अखिल विश्व-चेतना का पथ-प्रदर्शित करने वाले, यशोदानंदन, भुवन मोहन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करें, यही कामना है। जय श्रीकृष्णा


इस खबर को शेयर करें


Comments