नोएडा : बुधवार, मई 24, 2023/ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ कल गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। लीग मैचों का पहला मुकाबला महिलाओं की कबड्डी का खेला गया। कबड्डी की महिला और पुरूष टीमों के कुल सात मुकाबले हो रहे हैं।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का यह तीसरा संस्करण है। प्रदेश में पहली बार इन खेलों का आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के औपचारिक उद्घाटन समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। इन खेलों का आयोजन प्रदेश के चार जिलों- लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी और गोरखपुर में होगा।
गोरखपुर में सत्ताइस मई से इकतीस मई तक नौकायन की प्रतियोगिताएं होंगी। सभी मुकाबले रामगढ़ताल में खेले जाएंगे। प्रदेश सरकार के खेल मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने कल गोरखपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रामगढ़ताल का सघन निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल भी उपस्थित रहे।
वाराणसी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन पच्चीस मई से तीन जून तक किया जाएगा। इन खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कल सुबह आईआईटी बीएचयू में योगाभ्यास कराया गया। इसमें खेल विभाग के अधिकारियों और खिलाड़ियों सहित लगभग डेढ़ सौ लोगों ने भाग लिया।
Comments