गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सरकार पूरी तरह सजग और सतर्क है|

महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमीक्रोन के केस मिले हैं। दोनों एमपी के पड़ोसी राज्य है। इससे एमपी की चिंता बढ़ गई है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसे लेकर सरकार अलर्ट पर है। दोनों ही राज्यों में नए कोरोना वायरस के केस बढ़ गए हैं।

 

भोपाल/ एमपी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, पड़ोसी राज्यों में ओमीक्रोन के केस मिले हैं। इसके बाद पूरे एमपी में अलर्ट है। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। साथ ही टीकाकरण भी तेज कर दिया गया है। सरकार की तरफ से हर लोगों से अपील की जा रही है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। अभी एमपी में ओमीक्रोन कोई केस नहीं मिला है।
मगर विदेश से लौटे लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। इंदौर और जबलपुर में सरकार की विशेष निगाह है। साथ ही भोपाल में भी तेजी से केस बढ़ रहे हैं। एमपी में अभी 11 जिलों में कोरोना वायरस के मामले हैं। पूरे प्रदेश में 133 एक्टिव केस हैं। भोपाल में 15 दिन के अंदर 106 नए मरीज मिले हैं। वहीं, इंदौर में 80 मरीज मिले हैं। इसके बाद जबलपुर में 13 और रायसेन में 12 मरीज मिले हैं। 15 दिन के अंदर की बात करें तो भोपाल में सबसे ज्यादा केस मिले हैं।
आज ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि ओमीक्रोन को लेकर एमपी-छत्तीसगढ़ में अलर्ट, पड़ोसी राज्यों/ बॉर्डर के जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है | इसी के साथ ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बे ये भी बताया है कि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सरकार पूरी तरह सजग और सतर्क और पूरी सावधानी बरत रही है |
Home Minister Narottam Mishra Press Conference


इस खबर को शेयर करें


Comments