मेलबर्न : शुक्रवार, जनवरी 27, 2023/ सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में आज दूसरे स्थान पर रही। मेलबर्न पार्क में ब्राजील के लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने इन्हें 7-6, 6-2 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता।
चौथे और आठवें गेम में, भारतीय जोड़ी ने लुइसा स्टेफनी की सर्विस पर शानदार खेल दिखाया लेकिन टाईब्रेकर में सेट गंवा दिया क्योंकि रोहन बोपन्ना एक बार फिर नौवें गेम में अपनी सर्विस बनाए रखने में नाकाम रहे। सानिया ने पहले ही एलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा। इसके बाद वह महिला युगल में दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गईं थीं और मिश्रित युगल में फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही सानिया का विजयी विदाई लेने का सपना टूट गया।
रोहन बोपन्ना के साथ, अपना अंतिम ग्रैंड स्लेम खेल रहीं सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब तक दो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं। उन्होंने 2016 में मार्टिना हिंगिस के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला डबल्स और 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था।
2017 फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स चैंपियनशिप को रोहन बोपन्ना ने कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ जीता, यह उनकी एकमात्र ग्रैंड स्लैम जीत बनी हुई है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग विंबलडन विजेता डेसिरा क्रॉजिक और नील स्कूप्स्की को तीन सेटों से हराया।
मैच के बाद एक इंटरव्यू में भावुक हुईं सानिया मिर्जा, और उन्होंने कहा, मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न में शुरू हुआ था। मैं अपने करियर को समाप्त करने के लिए इससे बेहतर जगह के बारे में नहीं सोच सकती थी।
सानिया मिर्जा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि फरवरी में डब्ल्यूटीए 1000 दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप उनके प्रोफेशनल टेनिस करियर का आखिरी मैच होगा।
Comments