नई दिल्ली : रविवार, फरवरी 4, 2024/ आलू के उच्‍च मूल्‍यों को नियंत्रित करने के लिए बांग्‍लादेश सरकार ने भारत से 34 हजार टन आलू के आयात को मंजूरी दी है। भारत के दिनाजपुर के हिली लैंडपोर्ट से शनिवार को बांग्‍लादेश में कुल 25 टन आलू पहुंचा। इस कारण बांग्‍लादेश में खुदरा बाजारों में आलू का मूल्‍य प्रति किलोग्राम 40-45 टका से गिर कर 25-30 टका हो गया है।

अधिकारियों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि रमजान महीने के पहले सब्‍जी के बढते मूल्‍यों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने भारत से आलू आयात करने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने कहा कि अब कुल 49 व्‍यापारी आलू आयात करना शुरू करेंगे।

एक स्‍थानीय थोक विक्रेता ने बताया कि पिछले वर्ष बांग्‍लादेश के बाजार में आपूर्ति की कमी के कारण आलू का मूल्‍य अनियंत्रित हो गया था। बांग्‍लादेश सरकार ने पिछले वर्ष 30 अक्‍टूबर को स्थिति को सामान्‍य रखने और आपूर्ति को बनाए रखने के लिए भारत से आलू के आयात की अनुमति दी। तब से बाजार में आयातित आलूओं के मूल्‍य में कमी आई है। बाजार की स्थिरता को बनाये रखने के लिए बांग्‍लादेश ने पिछले वर्ष 15 दिसम्‍बर को हिली लैंडपोर्ट से आलूओं के आयात को रोक दिया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments