नई दिल्ली : सोमवार, जनवरी 30, 2023/ भारत देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस दिन को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 1948 में आज ही के दिन महात्मा गांधी की हत्या हुई थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। आज शहीद दिवस के अवसर पर देशभर में सुबह ग्यारह बजे दो मिनट का मौन रखा गया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके महान विचारों का स्मरण किया। श्री मोदी ने उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने राष्ट्र-सेवा में अपना बलिदान कर दिया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया - “मैं बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं और उनके महान विचारों का स्मरण करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र-सेवा में अपना बलिदान कर दिया। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनका बलिदान विकसित भारत के लिये काम करने के हमारे संकल्प को सदैव दृढ़ बनाता रहेगा।”

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि, शहीद दिवस पर राजभवन के अधिकारी-कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। देश को आज़ादी दिलाने, अपने प्राणों की आहूति देने वाले असंख्य ज्ञात-अज्ञात शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।

जनजातीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री दीपक खांडेकर, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी. पी. आहूजा, सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ श्री बी. एस. जामोद सहित राजभवन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा ख्याति प्राप्त कवि, लेखक और पत्रकार, पद्मभूषण श्रद्धेय माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्य-तिथि पर उन्हें नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को राजनैतिक और वैचारिक नेतृत्व प्रदान करने वाले सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी तथा प्रभा और कर्मवीर जैसे पत्रों के संपादक श्रद्धेय माखनललाल चतुर्वेदी का स्मरण भी किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि पर उन्हें नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट किया है कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहकर बड़ी से बड़ी ताकत को हराने का विश्वास हम सब में पैदा करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि ‘शहीद दिवस’ पर कोटि-कोटि नमन। देश के सभी अमर शहीदों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। बापू के विचार मूल्य हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे।

कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बापू को याद किया। कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया कि भारत के महान आदर्शों से पूरी दुनिया को रूबरू कराने वाले एवं सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। शांतिपूर्ण आंदोलन, प्रेम-भाईचारा व सत्याग्रह जैसी विरासत हमें बापू से ही मिली हैं, जिसकी राह पर आगे बढ़ हम भारत को जोड़ रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि 'बापू ने पूरे देश को प्रेम, सर्वधर्म समभाव के साथ जीना और सत्य के लिए लड़ना सिखाया।राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन।'

 


इस खबर को शेयर करें


Comments