अहमदाबाद:शुक्रवार, सितम्बर 30, 2022/ प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक भव्य उद्घाटन समारोह में 36 वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको सफलता के लिए लड़ना, जूझना पड़ सकता है. अगर आपने दौड़ने का जज्बा नहीं छोड़ा है तो आप मानके चलिए जीत आपकी ओर बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से खिलाड़ियों को नारा भी दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में जुड़ेगा इंडिया जीतेगा इंडिया का नारा दिया। गुजरात को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''2014 से फर्स्ट और बेस्ट का जो सिलसिला शुरू हुआ है, युवाओं ने वह जलवा खेलों में भी कायम रखा है। आठ साल पहले तक भारत के खिलाड़ी सौ से भी कम अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेते थे, लेकिन अब 300 से भी ज्यादा में भाग ले रहे हैं । भारत के पदकों की संख्या भी बढ रही है और दमक भी।'' इस राष्ट्रीय आयोजन में देश के लगभग 15 हजार खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज फिट इंडिया और खेलों इंडिया जैसे प्रयास एक जन आंदोलन बन गए हैं और पिछले आठ साल में देश का खेल बजट करीब 70 प्रतिशत बढा है।
गुजरात के छह शहरों में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ये छह शहर अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस समय नवरात्रि का पावन अवसर भी चल रहा है। गुजरात में मां दुर्गा की उपासना से लेकर गरबा तक, यहां की अपनी अलग ही पहचान है. जो खिलाड़ी दूसरे राज्यों से आए हैं, उनसे कहूंगा कि खेल के साथ ही यहां नवरात्रि आयोजन का भी आनंद जरूर लीजिये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आठ साल पहले तक भारत के खिलाड़ी सौ से भी कम अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा लेते थे। भारत के खिलाड़ी अब 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेते हैं। आठ साल पहले भारत के खिलाड़ी 20-25 मैच खेलने जाते थे। अब, भारत के खिलाड़ी लगभग 40 विभिन्न खेलों में भाग लेने जाते हैं।"
आठ साल पहले तक भारत के खिलाड़ी, सौ से भी कम इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा लेते थे। अब भारत के खिलाड़ी 300 से भी ज्यादा इंटरनेशनल इवेंट्स में शामिल होते हैं। हमने स्पोर्ट्स स्पिरिट के साथ स्पोर्ट्स के लिए काम किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से जीत हार की परवाह किए बिना खेलने का आग्रह करते हुए कहा ,'' आप सभी खिलाड़ियों को मैं एक मंत्र और देना चाहता हूं। अगर आपको 'काम्पीटिशन' जीतना है तो आपको 'कमिटमेंट' और 'कंटिन्यूटी' में जीना सीखना होगा। हार जीत को आखिरी नहीं माने और खेलभावना को जीवन का हिस्सा बनाए।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,''भारत जैसे युवा देश के सपनों को आप तभी नेतृत्व दे सकेंगे। इस गति को आपको मैदान से बाहर भी बनाकर रखना है। यह गति आपके जीवन का मिशन होना चाहिए।''
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य मंत्री हर्ष भाई संघवी और मंत्री सीआर पाटिल भी शामिल हुए। भारतीय ओलंपिक संघ के सचिव राजीव मेहता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
Comments