ऊखीमठ : सोमवार, मई 22, 2023/ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित पंच केदार में से एक द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट आज विधि-विधान से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गये हैं। कपाट खुलने से पहले मंदिर को फूलों से सजाया गया। सुबह छह बजे ग्रामीणों के जयकारों के बीच भगवान मद्महेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली ने गौंडार गांव से अपने मूल मंदिर के लिए प्रस्थान किया। बाबा को धाम के लिए विदा करने के लिए गौंडारवासी बणतोली तक पहुंचे।

हालांकि 20 मई को उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से उत्सव डोली को मद्महेश्वर मंदिर के लिए विदा किया गया। भगवान मद्महेश्वर की भोग मूर्तियों को उतारकर मंदिर के गर्भगृह में छह माह की पूजा-अर्चना के लिए स्थापित किया गया। साथ ही ब्राह्ममणखोली के दस्तूरधारी ब्राह्मणों ने मंदिर परिसर में संपूर्ण भारतवर्ष की कुशलता के लिए यज्ञ-अनुष्ठान कर आहुति दी।

भक्तों को शीतकाल में द्वितीय केदार के स्वयंभू लिंग को दी गई समाधि की भष्म व पुष्प प्रसाद रूप में वितरित किए गए। गौरतलब है कि पंच केदार में प्रथम केदार बाबा केदारनाथ हैं, द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर हैं, जबकि तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ, चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ और पंचम केदार कलेश्वर हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments