नई दिल्ली : गुरूवार, मई 25, 2023/ रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात पर जोर दिया है कि दो हजार रूपए के नोटों की वापसी की समूची प्रक्रिया बाधारहित रहेगी। शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक स्थिति की नियमित निगरानी कर रहा है।

शक्तिकांत दास ने नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले वर्ष का सकल घरेलू उत्‍पाद सात प्रतिशत से अधिक होना आश्‍चर्यजनक नहीं होगा। उन्‍होंने कहा कि रिजर्व बैंक को इस तथ्‍य से विश्‍वास मिलता है कि कृषि क्षेत्र अच्‍छा प्रदर्शन किया है और सामान्‍य मानसून के अनुमान के आधार पर सेवा क्षेत्र का बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी निर्देश में सभी बैंकों से बदले जाने वाले दो हजार रुपये के नोटों का दैनिक आधार पर हिसाब-किताब को रखने के लिए कहा है। साथ ही दो हजार रुपये के नोटों के रूप में बैंकों में जमा की गई रकम का भी हिसाब रखा जाएगा। रिजर्व बैंक ने कहा है कि देशभर में बैंकों के काउंटर पर दो हजार रुपये के नोट बदलने के लिए आम लोगों को सामान्य तरीके से सुविधा प्रदान की जाएगी।

इससे पहले 19 मई को रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने की घोषणा की थी। दो हजार रुपये के नोटों को 2016 में केंद्र सरकार की ओर नोटबंदी की घोषणा के बाद जारी किया गया था।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments