नई दिल्ली : रविवार, नवम्बर 20, 2022/ मदर डेयरी ने फिर से दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी ने इस साल चौथी बार दूध के दाम में इजाफा किया हैं। दिल्ली-एनसीआर के बाजार में सोमवार से फुल क्रीम दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। दिल्ली-एनसीआर में प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक की मात्रा के साथ अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ताओं में से एक, मदर डेयरी द्वारा इस साल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का यह चौथा दौर है।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हालिया बढ़ोतरी के बाद फुल क्रीम दूध की कीमत 64 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि टोकन दूध की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर होगी। कंपनी ने हालांकि 500 एमएल के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

किसान लंबे समय से दूध की कीमतों में वृद्धि की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि उन्हें अधिक खर्च करना पड़ रहा है, क्योंकि जलवायु परिस्थितियों के कारण घास और चारा महंगा हो गया है। मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए दूध के उत्पादन के लिए डेयरी किसानों से कच्चे माल की खरीद की लागत सहित बढ़ती इनपुट लागतों को जिम्मेदार ठहराया है। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में घरेलू बजट को प्रभावित करेगी जब खाद्य मुद्रास्फीति पहले से ही उच्च स्तर पर है।

मदर डेयरी के दूध की नई कीमतें सोमवार यानी 21 नवंबर 2022 से लागू हो जाएंगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments