मुरैना : रविवार, मई 28, 2023/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष 2022-23 में हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी की प्रवीण सूची में मुरैना जिले के 20 छात्र 30 जून को दोपहर 1 बजे रविन्द्र भवन भोपाल में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होंगे।

जिला शिक्षाधिकारी एके पाठक ने बताया कि हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल परीक्षा की प्रवीण सूची में मुरैना जिले के 20 बच्चों ने प्रदेश में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। इन बच्चों को 29 मई की सायं 7 बजे तक भोपाल में उपस्थित होने के निर्देश दिये है, ताकि 30 मई को उन्हें सम्मान प्राप्त हो सके। जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि हाईस्कूल में अशासकीय ब्राइट केरियर अकादमी उत्कृष्ट विद्यालय अम्बाह के अमनदीप सिंह तोमर, कु. खुशी तोमर, अशासकीय ब्राइट कॉन्वेन्ट उ.मा. विद्यालय बानमौर के विशाल सैनी, अशासकीय गंगा उ.मा. विद्यालय दत्तपुरा की कु. स्नेहा गर्ग, शासकीय सबसुखपाल सिंह उ.मा. विद्यालय निरार के दीपेश धाकड़, अशासकीय टीआर गांधी उ.मा. विद्यालय जीवाजीगंज की कु. अनवि राजौरिया, अशासकीय इम्मानुअल उ.मा. विद्यालय महाराजपुर के देवयश राजपूत, अशासकीय विहारी कॉन्वेंट हाईस्कूल की एकता यादव, अशासकीय पंडित ऋषिकेश रामनगर पोरसा के दिलीप राठौर, अशासकीय किडीज हायर सेकेण्डरी स्कूल पिपरघान सबलगढ़ के राजीव गर्ग, मयंक गर्ग, अशासकीय तूलिका कॉन्वेंट उ.मा. विद्यालय गांधी कॉलोनी मुरैना की कु. शिवानी गौर, शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल जौरा के कृष्णा शर्मा सम्मानित होंगी।

इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी में अशासकीय टीसी जैन उ.मा. विद्यालय अम्बाह के हेमंत सिंह, देवेश शर्मा, अशासकीय जेएस पब्लिक उ.मा. विद्यालय वनखण्डी रोड़ मुरैना की कु. अनन्या अग्रवाल, शासकीय उ.मा. विद्यालय दतहरा की कु. श्रद्धा, अशासकीय कशर ऐजुकेशन उ.मा. विद्यालय पोरसा की कु. हिमानी सुमन, शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय जौरा की कु. आरती और सेन्ट्रल अकेडमी उ.मा. विद्यालय भगत सिंह कॉलोनी जौरा के अंकुर त्यागी को सम्मानित किया जायेगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments