भोपाल/  राजधानी भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का सीएम भूपेश के आरएसएस की तुलना नक्सलियों से करने वाले बयान पर विवादित बयान सामने आया है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि आज हिन्दू और देश आरएसएस के कारण ही सुरक्षित है । भूपेश बघेल अपने राज्य में देखें, वहां धर्मान्तरण हो रहा है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर हिंदुओं को क्रिश्चियन बनाया जा रहा है। भूपेश बघेल अपने घर में झांके। आरएसएस को समझने में कई पीढियां लग जाएंगे लेकिन ये समझ नहीं पाएंगे।
साध्वी प्रज्ञा के विवादति बयान पर कांग्रेस नेता ने भी ट्वीट के जरिए जवाब देते हुए कहा कि "बकौल प्रज्ञासिंह ठाकुर देश सुरक्षित है तो RSS के कारण! क्या हमारी सीमा पर सभी धर्मों की रेजिमेंट के बहादुर व शहीद सैनिक बुज़दिल व गद्दार हैं? यह पूछने की हिम्मत है आपमें कि 96 सालों में संघ का पंजीयन,बायलॉज,सदस्यता सूची कहाँ है, डर है कहीं आप जैसा हश्र अन्य अतिवादियों का न हो?" प्रज्ञा सिंह ने कहा कि कांग्रेस वही है जब कोई आतंकी मरता है तो उसके घर धन देने चले जाते हैं। कांग्रेस देशभक्त पार्टी कभी हो नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के इस तरह के बयान से आरएसएस को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

 

 


इस खबर को शेयर करें


Comments