भोपाल : सोमवार, मई 15, 2023/ कहावत है कि एक मॉं के बनाये पकवान में ईश्वर निवास करते हैं। द आइकॉनिक स्कूल में "यम्मी मम्मी" फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का शुभांरभ स्वागत भाषण और दीप प्रज्जवलित द्वारा किया गया । सभी प्रतिभागी माताएं खादय पदार्थाे को बनाने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए बहुत प्रसन्न और उत्साहित लग रही थी। उन्हें बिना आग का प्रयोग किये पकवान बनाना था और एक पेयए स्वादिष्ट नाश्ता और मिठाई तैयार करनी थी।
पकवान बनाते समय माताओं का मनोरंजन करने के लिए अद्भुत नृृत्य प्रस्तुत किए गए। प्रतिभागियों ने अपने खाने-पीने की चीजों को स्वादिष्ट और आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोडी । साफ-सफााई का विशेष ध्यान रखा गया।
मुख्य अतिथि के रूप में किड्स रागा फाउंडेशन स्कूल की संस्थापक एवं निदेशक वंदना शुक्ला और किंडरगार्टन स्कूल की संस्थापक और निदेशक स्वाति माथुर ने स्वाद प्रस्तुति रचनात्मकता नवाचार स्वच्छता के आधार पर प्रत्येक प्रतिभागी को जज किया।
द आइकॉनिक स्कूल की प्राचार्या सुमन पुरोहित दास ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी माताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित किया और प्रोत्साहित किया। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभागियों और विजेताओं की शानदार तैयारियों के लिए सराहना की । माताओं ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस दिन का आनंद लिया।
Comments