भिंड : मंगलवार, नवम्बर 15, 2022/ भिंड जिले के दंदरौआ धाम में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में एक सप्ताह से धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री मध्य प्रदेश के बड़े ही चर्चित महंत हैं। तीन दिन से बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री के प्रवचन और दरबार भी चल रहा है। इसमें भाग लेने लाखों लोगों की भीड़ रोज आ रही है। आम लोगों के साथ-साथ राजनेता और प्रशासनिक अफसर भी पहुंच रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी सोमवार को यहां आए थे।


बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में भगदड़ मचने से एक महिला की कुचल कर मौत हो गई और लगभग दस लोग घायल हो गए। श्रद्धालुओं ने बताया कि धाम में 500 मीटर की दूरी तक लाइन लगी हुई थी. भीड़ काफी अधिक थी। पता नहीं कैसे अचानक भगदड़ मच गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के सेवादारों के साथ मिलकर घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।


मृतक महिला के बेटे ने बताया कि कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या लोग आते है और आये थे। हम सभी लोग मंदिर के घंटे के पास खड़े थे। इसी समय पीछे से धक्का लगा और मां नीचे गिर गईं। भीड़ उन्हें कुचलती हुई निकल गई। जैसे-तैसे मां को भीड़ के बीच से निकला इतनी भीड़ के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। चारों तरफ अव्यवस्था फैली हुई थी। हमने पुलिस और सेवादारो से मदद मांगी थी पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाया और पास के अस्पताल में माँ को ले कर गए वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री की कथा भिंड जिले के दंदरौआ धाम में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में 18 नवम्बर तक चलेगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments