यह कैसा कोविड-19 का दोहरा मापदंड ?

भोपाल/ आज सुबह खंडवा सांसद नन्द कुमार सिंह का कोरोना से संक्रमित होने से दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई जो अत्यंत दुःखद है। नंदू भैया का पार्थिव शरीर राजधानी भोपाल भाजपा मुख्यालय लाया जा रहा है, जहाँ मुख्यमंत्री से लेकर कई पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देंगे और मीडिया उसका कवरेज करने के लिए बीजेपी कार्यालय में तैनात हो चुका है, अभी तक कोरोना से जितनी भी मौतें हुई हैं उनके परिजनों को पार्थिव शरीर के क्रियाक्रम तक के लिए न देकर सीधे अंतिम संस्कार कर दिया जाता रहा है, यहाँ प्रश्न है कि नंदू भैया की मृत्यु कोरोना से हुई है या नहीं ? अगर कोरोना से हुई है तो उनका पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय ले जाना क्या उचित है, क्या वहां संक्रमण नहीं फैलेगा जहाँ सैकड़ों लोग अंतिम श्रद्धांजलि देंगे ?
यह कैसा मापदंड है कोरोना को लेकर, आम जनता के लिए कुछ और वीआईपी के लिए और कुछ, क्या भाजपा कार्यकर्ता, विधायक, मंत्री कोरोना प्रूफ हो चुके हैं ? जबकी अभी कोरोना अपना मुँह फाड़े खड़ा है, रोजाना संक्रमित सामने आ रहे हैं. यह कोरोना को बुलावा नहीं है ? सरकार कोविड को लेकर भी काफी गंभीर है. 


इस खबर को शेयर करें


Comments