इंदौर : गुरूवार, अप्रैल 25, 2024/ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से मध्य प्रदेश में तरह-तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इंदौर में लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेक नवाचार और अनूठी पहल की जा रही है। इसी के तहत मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इंदौर शहर के विभिन्न व्यवसायिक संस्थाओं और संगठनों ने निर्णय लिया है कि 13 मई यानी मतदान के दिन सुबह 7 से 9 बजे तक मतदान करने वाले मतदाताओं को निःशुल्क पोहे/जलेबी, आईसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, नूडल्स और मन्चुरियन खिलाए जाएंगे। साथ ही, खरीदारी करने पर उन्हें आकर्षक डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा, ऐसे युवा मतदाता जिन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया है उन्हें निःशुल्क आईसक्रीम खिलाई जाएगी।

कलेक्टर आशीष सिंह ने इस कार्यक्रम में कहा कि, मतदान में इंदौर को नम्बर वन बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगे। जागरूकता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। उन्होंने आग्रह किया कि अधिक से अधिक मतदाता मतदान में शामिल हो और अपने मताधिकार का उपयोग करें। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का मुख्य आधार है। हर मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिये। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान हो और इंदौर नम्बर वन बने इसके लिए समाज के सभी वर्ग को अपनी महती भूमिका निभाना होगी। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु सभी मार्केट एसोसिएशन, खाद्य सामग्री एसोसिएशन, कैफे, मॉल होटल एसोसिएशन आदि संस्था/संगठनों को आगे आना होगा। सभी को अपने-अपने स्तर पर लोकतंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए मिलकर प्रयास करना होंगे।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments