मुरैना : बुधवार, दिसम्बर 14, 2022/ 23 जुलाई 2022 को आयोजित युवा महापंचायत में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के विकास और सामाजिक सेवा क्षेत्र में कार्यरत युवाओं के द्वारा दिये गये उत्कृष्ट कार्या को सम्मानित करने के लिये प्रति वर्ष 15-29 वर्ष के युवाओं को “युवा पुरूस्कार“ प्रदान किये जाने की घोषणा की गई थी।

“विवेकानन्द युवा पुरूस्कार“ के उद्देश्य राज्य, राष्ट्रीय, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की चुनौती के लिये प्रेरित करना, समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने और अच्छे नागरिक के रूप में अपनी व्यक्तिगत क्षकता में सुधार करना या राज्य के विकास और समाज सेवा के लिये युवाओं द्वारा किए गये। उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देना है। इस वर्ष विवेकानंद युवा पुरूस्कार युवा समागम कार्यक्रम 13 जनवरी 2023 के आयोजन में प्रदाय किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं के आवेदन के पोर्टल के माध्यम से 14 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2022 तक आमंत्रित किये जायेगें।

संभागीय खेल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार कुशवाह ने बताया कि 26 दिसम्बर 2022 को जिले से संबंधित समस्त आवेदकों के फार्म ऑनलाईन जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करा दिये जायेंगे, जिनका परीक्षण जिला स्तरीय समिति 31 दिसम्बर तक कर संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए है। पुरूस्कार हेतु आयु 15 से 29 के मध्य होनी चाहिए। पुरूस्कार के लिये चयनित युवाओं को 01 पदक, 01 प्रमाण-पत्र, 01 शॉल एवं 50 हजार रूपये युवा नगद पुरूस्कार दिया जाएगा।

जिले के अन्तर्गत युवाओं (आयु 15-29 वर्ष तक) से अपील है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के फलस्वरूप “विवेकानन्द युवा पुरूस्कार“ हेतु अंतिम तिथि को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करना सुनिश्चित करें। विवेकानन्द युवा पुरूस्कार से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी के लिये विभागीय कर्मचारी एथलेटिक्स प्रशिक्षक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं युवा समन्वयक श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला से कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है।


इस खबर को शेयर करें


Comments