कलेक्टर अंकित अस्थाना ने सौंपे दायित्व

मुरैना : सोमवार, अक्टूबर 9, 2023/ शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर ग्राम ऐंती में श्रीशनिदेव मंदिर पर मेला 13 एवं 14 अक्टूबर को लगेगा। मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इस संबंध में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने संबंधित अधिकारियों को मेला सम्पन्न कराने के लिये कार्य सौंपे है।

सेक्टर 1 के लिये 13 अक्टूबर को एसडीएम जौरा प्रदीप तोमर अपरान्ह 4 से रात्रि 12 बजे तक और नायब तहसीलदार जौरा आशीष यशवाल को 13 अक्टूबर को रात्रि 12 से 14 अक्टूबर प्रातः 8 बजे तक जिम्मेदारी सौंपी है। इसी प्रकार 14 अक्टूबर को प्रातः 8 से तहसीलदार जौरा श्यामसुंदर सिंह और 14 अक्टूबर को ही मेला समाप्ति तक तहसीलदार जौरा तरसीम सेयुस लकड़ा को जिम्मेदारी सौंपी है।

सेक्टर 2 के लिये अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह अरविन्द माहौर, नायब तहसीलदार राजेन्द्र मौर्य को 13 अक्टूबर के लिये जिम्मेदारी सौंपी है। अम्बाह तहसीलदार मधुलिका सिंह, तहसीलदार पोरसा कुलदीप को 14 अक्टूबर के लिये जिम्मेदारी सौंपी है।

सेक्टर क्रमांक 3 में 13 अक्टूबर को तहसीलदार वंदना यादव, रेखा कुशवाह की ड्यूटी लगाई है। 14 अक्टूबर के लिये तहसलीदार ज्योति लाक्षाकार और प्रदीप कुमार वर्मा की ड्यूटी लगाई है।

सेक्टर 4 में 13 अक्टूबर को संयुक्त कलेक्टर शुभम शर्मा और तहसीलदार कैलारस प्रेमलता पाल की ड्यूटी लगाई है। 14 अक्टूबर को डिप्टी कलेक्टर वंदना जैन, मोहिनी साहू की ड्यूटी लगाई है।

सेक्टर 5 में 13 अक्टूबर को अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ वीरेन्द्र कटारे, कैलारस तहसीलदार विश्राम सिंह बघेल की ड्यूटी लगाई है। 14 अक्टूबर को डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी, तहसीलदार सबलगढ़ भारतेन्द्र यादव की ड्यूटी लगाई है। यह सभी अधिकारी 13 एवं 14 अक्टूबर को अपनी-अपनी ड्यूटी टाइम पर उपस्थित होकर शनि मेले की व्यवस्थाओं पर निगरानी बनाये रखेंगे।


इस खबर को शेयर करें


Comments