कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत प्रेषित कर प्रकरण दर्ज करने की मांग

भोपाल : बुधवार, अप्रैल 24, 2024/ लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार की प्रक्रिया चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी समाचार पत्रों में बड़े-बडे विज्ञापन भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के संबंध में छपवाए जा रहे है, जिसमें किसी भी विज्ञापन में प्रकाशक का नाम उल्लेखित नहीं हो रहा है। इसी प्रकार भाजपा द्वारा इलेक्ट्रानिक चैनल्स एवं रेडियों पर भी बड़े बडे विज्ञापन चलाए जा रहे है जिनके संबंध में भी प्रकाशक का नाम प्रचारित नहीं हो रहा है जो कि प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिना प्रकाशक के नाम के विज्ञापन छपवाए जाने के कृत्य को आचार संहिता का उल्लंघन मानकर भाजपा अध्यक्ष के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे।


इस खबर को शेयर करें


Comments